कूलर के अंदर थे तीन कबरबिज्जू, पकडक़र जंगल में छोड़े

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सर्पमित्र अभिजीत (Sarpamitra Abhijeet) ने स्वस्थ होने के बाद पुन: अपना जीव रक्षा का काम प्रारंभ कर दिया है। आज 12 बंगला नरेंद्र नगर (Narendra Nagar) से राजेश श्रीवास से मिली सूचना के बाद उन्होंने तीन कबरबिज्जू पकड़े हैं।

उन्होंने बताया कि उनको खबर मिली थी कि कल रात से राजेश श्रीवास (Rajesh Shriwas) के घर के एक कमरे में कूलर के अन्दर 3 कबरबिज्जू (Kabarbijju) दिखाई दे रहे हैं। घर के लोग काफी डरे हुए थे।

अभिजीत यादव ने वन परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र गौर (Mahendra Gaur) के निर्देशन में अपने साथ अभय चौरे (Abhay Chaure), अमन प्रजापति (Aman Prajapati), सचिन (Sachin), दुलारे (Dulare), पंकज (Pankaj) ने मौके पर पहुंच कर घर के अन्दर छुपे हुए 3 कबरबिज्जू एक मादा और उसके 2 बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर रिलीज कर दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!