इटारसी। नर्मदापुरम जिले में इटारसी शहर की सभी ट्रेड एसोसिएशन की संस्था संयुक्त व्यापार महासंघ का व्यापारी मिलन समारोह साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया थे। संरक्षक सुरेश गोयल, राजेंद्र सोनी, अशोक लालवानी, कर्मवीर गांधी, मेघराज राठी, दिनेश गोठी, संजय जैन (गुड्डू भैया) की उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सनमुखदास सनी चेलानी ने सचिवीय प्रतिवेदन पेश किया एवं साल भर के किए कार्यक्रमों की जानकारी दी और आगे संघ की योजनाओं पर प्रकाश डाला। राजेंद्र अग्रवाल बबलू कोषाध्यक्ष ने वर्ष भर का आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत करते हुए शहर प्रभारी द्वारा दिए सहयोग के लिए सभी सह प्रभारी को मंच पर बुलाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया। नगर के वरिष्ठ व्यापारियों द्वारका प्रसाद भारद्वाज, हुकुमचंद साहू, मोहन भाई पटेल, सच्चानंद मनवाणी का सम्मान किया गया।
संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने व्यापारियों को किसी तरह की भी परेशानी आने पर हर वक्त साथ रहने का आश्वासन दिया एवं कहा कि व्यापार को विकास देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हमारे अधिकार क्षेत्र में जो है, संपूर्ण ऊर्जा हम इटारसी के विकास में लगाएंगे। इटारसी रेलवे को बहुत जल्दी नई सौगात मिलने वाली है और हरिद्वार जाने वाली ट्रेन का भी स्टॉपेज इटारसी स्टेशन पर होने वाला है। दो एक्सप्रेस हाईवे इटारसी को मिलने वाले हैं।
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि इटारसी नगर नर्मदापुरम से लगा हुआ है, कभी भी किसी को भी व्यक्तिगत या संगठन को विकास के लिए कोई मांग है, तो उसके लिए मुझे मिल सकते हैं। व्यापार की प्रगति में जो सहयोग बनेगा व्यक्तिगत या शासन द्वारा में पूर्ण करने का प्रयास करूंगी। अध्यक्षीय उद्बोधन में दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने दोनों सांसदों के समक्ष मुख्य रूप से इटारसी के जनता मार्केट की समस्या, पार्किंग की समस्या, बस स्टैंड की समस्या, माल गोदाम की समस्या, आवागमन में व्यापारियों एवं ग्राहकों को ट्रैफिक की समस्या आदि विषयों पर विचार रखे। संचालन उपाध्यक्ष धर्मेश सिंह ने एवं आभार युवा शाखा अध्यक्ष प्रमेश जैन ने किया।








