आदिवासी महिलाओं ने की पट्टा दिलाने की मांग

आदिवासी महिलाओं ने की पट्टा दिलाने की मांग

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर की रविवार को हुई बैठक में ग्राम जमानी की आदिवासी महिलाओं ने पहुंचकर उनके मकानों के पट्टे नहीं होने की शिकायत की और समिति से आग्रह किया है कि वे हस्तक्षेप करके उनको मकानों के पट्टे दिलाएं।
तिलक सिंदूर में हुई समिति की बैठक में जमानी की महिलाएं समस्यां लेकर उपस्थित हुईं। महिलाओं ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी उनके पास अपने मकान का पट्टा नहीं है। वे जिस जगह पर रह रहे हैं, उसका पट्टा नहीं हे। समिति इस मामले में प्रयास करके उनको निवासरत भूमि का पट्टा उपलब्ध कराये। बैठक में समिति के संरक्षक सुरेन्द्र धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेन्द्र इवने, उपाध्यक्ष मुन्ना दादा, जगदीश प्रसाद काकोडिय़ा, गजराज सरेआम, सुखराम, राजकुमार, जितेन्द्र भलावी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!