होशंगाबाद। प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी व वन राज्य मंत्री तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रकाश मीना सोमवार को सोहागपुर विकासखण्ड के भ्रमण पर थे। प्रभारी मंत्री ने सोहागपुर के ग्राम बमारी में 1.50 कि.मी.
लंबी एवं 75 लाख 29 हजार रूपये की लागत से बनाई जाने वाली बमारी मार्ग का भूमिपूजन किया। उक्त मार्ग म.प्र. ग्रामीण सडक प्राधिकरण द्वारा बनाया जाना है। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने 1.40 कि.मी. लम्बे एवं 72 लाख 24 हजार
रूपये की राशि से निर्मित अकोला मार्ग का लोकार्पण किया। बमारी में ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बमारी सडक में ग्रेवर लेवल का कार्य पूर्ण हुआ है। बारिश में भी कार्य कर यह सड़क बना दी जाएगी। इस
सड़क के बनने से बमारी वासियो को आने जाने में कोई परेशानी नही होगी। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे सड़क की निरंतर मानिटरिंग करे, उसकी देखभाल करे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम विकास के कार्य के लिए पूरे समर्पण भाव
से कार्य कर रहे हैं। अत: सभी से यह अपेक्षा भी करते है कि वे विकास कार्यो में हमारा सहयोग करे। उन्होने कहा कि यदि आप सहयोग करेंगे तो कार्य और बेहतर होगा। विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि बमारी मार्ग निर्माण
स्वीकृत कराने में उन्हें बहुत व्यवधानो का सामना करना पडा, उन्होंने बताया कि शीघ्र ही करणपुर के पास 35 केव्ही का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
अकोला मार्ग के लोकार्पण अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने सभी से कहा कि वे मार्ग के रखरखाव की और विशेष ध्यान देंवे। उन्होंने कहा कि अब सड़को के निर्माण व डामरीकरण का कार्य बारिश में भी किया जाएगा। विधायक
विजयपाल सिंह ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान हुए कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि गरीब हितग्राहियों के गरीबी रेखा के कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास व शौचालय प्राथमिकता से
बन जाने चाहिए। इसके पूर्व मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के महाप्रबंधक श्री पितलिया ने बताया कि बमारी मार्ग में 4 पुलिया बनाई जाएगी और यह मार्ग विशेष तकनीक से बनाया जाएगा। विशेष
पायलेट प्रोजेक्ट के तहत बमारी, उमरखेड़ी व ग्वाड़ी मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई। बारिश में भी मार्ग के डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, जनपद पंचायत सोहागपुर की अध्यक्ष मंजू जगदीश अहिरवार, जनपद पंचायत बाबई के अध्यक्ष ब्राज मोहन मीणा, नगर पंचायत बाबई के अध्यक्ष ओम उपाध्याय,
हरिशंकर जायसवाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष पाटिल, एसडीएम ब्राजेश सक्सेना, तहसीलदार भास्कर गाचले आदि मौजूद थे।