ज़रा सी रिमझिम और खुशनुमा हो गया मौसम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज ज़रा सी देर की रिमझिम ने मौसम को खुशनुमा बना दिया और शीतल हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी। सुबह से आसमान पर बादलों के कारण हो रही उमस से लोगों का बुरा हाल था। बीच-बीच में धूप ने लोगों की बैचेनी बढ़ा रखी थी, ऐसे में दोपहर 1.15 बजे आसमान काले बादलों से ढंक गया और तेज हवाएं चलने लगीं, महज पंद्रह मिनट बाद बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया।
दोपहर 1.15 बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव आना शुरु हो गया था। आसमान काले बादलों से पूरी तरह ढंक गया और थोड़ी ही देर में गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और फिर रिमझिम बारिश लगभग 20 मिनट होती रही। बारिश तो करीब बीस मिनट हुई लेकिन आसमान पर हल्के बादल दिनभर छाए रहे और शीतल हवाएं चलती रहीं जिससे गर्मी की तपन झेल रहे लोगों को राहत मिली। ठंडी हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा हो गया है। शाम तक हल्की बारिश का दौर जारी था। मौसम विभाग ने 20 जून तक मानसून पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना जतायी है। आज दोपहर में जो तापमान 39 था वो रात में गिरकर 32 पर आ गया था। गर्मी से परेशान लोगों ने रिमझिम बारिश में घरों से सड़कों पर आकर भीगकर आनंद उठाया तो बच्चों ने भी पानी में भीगकर मौसम का लुत्फ उठाया।

error: Content is protected !!