विदेश से आने वाले कई की नहीं हुई जांच

विदेश से आने वाले कई की नहीं हुई जांच

इटारसी। शहर में विदेश से आने वालों की संख्या 54 है। इनकी पहचान होने के बाद अब नगर पालिका का राजस्व विभाग इनके यहां जाकर उनसे सारी जानकारी एकत्र कर रहा है। इसमें खास बात तो यह है कि कई की एयरपोर्ट पर जांच ही नहीं हुई है। ऐसे लोगों को अस्पताल जाकर जांच कराने की सलाह दी जा रही है। नगर पालिका के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी इनके घर जाकर जानकारी एकत्र कर रहे हैं।
नगर पालिका कार्यालय में नगरीय प्रशासन विभाग से आयी सूचना के आधार पर शहर में 54 लोग भारत के बाहर विभिन्न देशों से आए हैं। नगर पालिका के राजस्व विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों की टीम इन लोगों के घर जाकर जानकारी ले रही है। कुछ लोग सऊदी अरब, लंदन, कजाकिस्तान के अलमाटी सहित अन्य देशों से आये हैं। जानकारी में इनसे उस देश का नाम पूछा जा रहा है, जहां से ये आए हैं, वह तिथि जब आये हैं, इनका मोबाइल नंबर, भारत के किस एयरपोर्ट पर उतरे, वापसी के उपरांत कोरोना की जांच करायी है या नहीं, यदि करायी है तो जांच रिपोर्ट की कॉपी मांग रहे हैं, नहीं करायी है तो उनको जांच कराने के लिए कहा जा रहा है। जिन लोगों ने जांच नहीं करायी है, और जानकारी अब तक छिपा रहे थे, उन पर हो सकता है कि शासन कड़ी कार्रवाई करे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!