कम दाम मिलने से भड़के किसान, किया चक्काजाम

इटारसी। फसलों के कम दाम मिलने से किसानों में आक्रोश भड़क रहा है। आज इटारसी मंडी में भी उड़द के दाम कम मिलने से किसान नाराज हो गए और मंडी के सामने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी कृषि उपज मंडी के बाहर किसानो ने हंगामा कर दिया है। उड़द के दाम मिलने के बाद हंगामा हुआ। व्यापारियों ने 200 रूपये क्विंटल भाव खोले थे। इस पर किसान भड़क गए है। गुस्साए किसान मंडी से निकलकर सड़क पर बैठ गए और NH 69 पर जाम लगा दिया । हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई।

it051217 1
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीओपी अनिल शर्मा एवं तहसीलदार मौके पर किसानों को समझाने पहुचें। परंतु उचित आश्वासन न मिलने पर किसानों ने हंगामा नहीं रोका। कुछ देर बाद जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया किसानों को समझाइस देने पहुचें, कलेक्टर ने किसानों को नीलामी चबूतरे पर ले जाकर नयी बोली शुरू करवायी, जिसमे 2901 रुपए से बोली की शुरुआत हुयी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!