अपने शहर को बनाएंगे सफाई में नंबर वन

स्वसहायता समूह की महिलाओं ने लिया संकल्प
इटारसी। शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहर में चल रहे प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शामिल होते हुए अपने शहर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि न सिर्फ वे अपने शहर की सफाई के लिए लोगों को जागरुक करेंगी बल्कि अन्य उनके परिचितों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी।
आज स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव, पूर्व सभापति यज्ञदत्त गौर, शहरी आजीविका मिशन की सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, भगवान सिंह राजपूत, राजेन्द्र शर्मा, राहुल वर्मा और मध्यांचल उत्कर्ष बहुउद्देशीय विकास समिति के समूह संगठक अजय मंजारिया सहित वार्डवासी और समूह की महिलाओं ने स्वच्छता जागरुकता अभियान में भाग लिया। टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया। समूह की महिलाओं के मोबाइल में 60 स्वच्छता एप्स डाउनलोड कराए, उनको जागरुकता अभियान में शामिल होने प्रेरित किया।
महिलाओं से कहा कि वे सफाई रखें, पॉलिथिन का प्रयोग न करें, अन्य लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे सफाई के लिए स्वयं और अपने परिचितों को भी जागरुक करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!