अधिवक्ता संघ की चुनावी सरगर्मी हुई तेज

पिपरिया। अधिवक्ता संघ पिपरिया के वर्तमान पदाधिकारियों का दो वर्ष का कार्यकाल 2 जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा हैं। इसी तारतम्य में आज न्यायालय परिसर पिपरिया में अधिवक्ता संघ के सभी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यंक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एसएस राय ने की। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन सिंह पटेल, आरएस रघुवंशी, एमएम मैथिल और एन के हरदेनिया विशेष रूप से शामिल रहे।
बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2017 के पूर्व निर्वाचन कार्य सपन्न कराया जाए। सर्वसम्मति से निर्वाचन कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता आरएस रघुवंशी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया जाकर निर्वाचन कमेटी के चार सदस्यों के रूप में भगवत सिंह चौधरी, प्रदीप जैन, बीएम पचोरी और दिलीप दुबे को नियुक्त किया गया। यह पांच सदस्यीय निर्वाचन कमेटी दिनांक 31 दिसम्बर के पूर्व अधिवक्ता संघ पिपरिया का आगामी निर्वाचन कार्य सम्पादित करेगी। बैठक का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव असीम मौर्य ने किया। बैठक में अधिवक्ता संघ पदाधिकारी सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!