होशंगाबाद। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद के इतिहास विभाग के एमए चतुर्थ सेमिस्टर के विद्यार्थी अद्युत खरे ने बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और होशंगाबाद जिले का नाम रोशन किया। अद्युत को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओएन चौबे, प्राध्यापपक डॉ.सीताराम हर्णे, डॉ.हंसा व्यास, डॉ. बीसी जोशी तथा प्राध्यापकों ने बधाई दी। अद्युत ने अपनी तैयारी डॉ. हंसा व्यास के मार्गदर्शन में की। साथ ही डॉ. असुन्ता कुजूर, डॉ. कल्पना स्थापक ने भी सहयोग दिया। डॉ. हंसा व्यास ने बताया कि प्रतिवर्ष महाविद्यालय के इतिहास विभाग से विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में आते है।
प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







