ज्वेलरी, नगद सहित 26 लाख का माल बरामद

बेगूसराय के बदमाशों ने कबूली 8 चोरियां
इटारसी। बेगूसराय के बदमाशों ने एक सप्ताह में अलग-अलग ट्रेनों में चोरी की आठ वारदात कबूल की हैं और जीआरपी को चोरी का 26 लाख रुपए का माल बरामद कराया है जिसमें 22 लाख की ज्वेलरी और 4 लाख रुपए नगद हैं। जीआरपी ने 4 दिसंबर को 15 सदस्यीय गैंग को पकड़कर कोर्ट से रिमांड ली थी।
जीआरपी को इनके पास से घातक हथियार के साथ लूट, डकैती और चोरी में उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद हुई है। ये सभी आरोपी बिहार के बेगूसराय और पश्चिम बंगाल के हैं। जो यहां ट्रेनों के वातानुकुलित कोच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। ये सोते हुए यात्रियों को निशाना बनाकर ट्राली बैग, लगेग बैग, सूटकेस चोरी करते थे। इसे अलावा यात्री को बात में लगाकर, घेरकर बात करते हुए, मदद की आड़ में सामान चुरा लेते थे।

ये हैं बेगूसराय के बदमाश
जीआरपी के हाथ गैंग के मुकेश महतो पिता शंभू 36 वर्ष, वीरेन्द्र महतो पिता दुख्खन 42, गौतम सिंह पिता सतीश प्रसाद 36, पुनीत महतो पिता सतीश 40 वर्ष, बिट्टू महतो पिता मल्लीक भगत 28, अभिराम महतो पिता राजेन्द्र 23 वर्ष, दीपक मैथिल पिता विश्वनाथ 24, दीपक पोद्दार पिता दिलीप 40, सुबोध कुमार पिता रमेश भगत 22, राजकुमार राम पिता वासुदेवराम 43, सुमित शाह पिता धीरेन्द्र प्रसाद 34, वर्ष। ये सभी बेगूसराय बिहार के निवासी हैं जबकि सचिन शाह पिता वीरेन्द्र प्रसाद 37 वीरभूमि पश्चिम बंगाल, बबलू कुमार पिता राजकुमार गुप्ता 39 पटना, बिहार, नीरज कुमार पिता रामकृष्ण 24 मुंगेर बिहार और राजीव कुमार पिता सुनील शाह 34 खरगिया बिहार के निवासी हैं। दो बदमाश महेन्द्र शर्मा और श्याम पोद्दार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं।

it111217 3
इन अपराध का माल बरामद
19 नवंबर 17 को कर्नाटका एक्सप्रेस में हेमंत पिता केशव गोगरी महाराष्ट्र के बैग से चार लाख का माल चोरी।
19 नवंबर 17 को कन्हैया नारायण जयपुर राजस्थान का तमिलनाडु एक्सप्रेस से बैग से 70 हजार का माल चोरी।
19 नवंबर 17 को झामनदास निवासी रायपुर छग का बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस मेें बैग से कुल लाख की चोरी।
19 नवंबर 17 को रीता बाधवा कोटा राजस्थान के बैग से बिलासपुर-बीकानेर ट्रेन से 45 हजार की चोरी।
19 नवंबर 17 को केतकी कावलकर निवासी भोपाल का बैग बिलासपुर-बीकानेर से की 15 हजार की चोरी।
20 नवंबर 17 को गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस से कृपालसिंह मुंबई के दो बैग से 8 लाख रुपए का माल चोरी।
20 नवंबर 17 को ज्योति श्रीनाथ डागा निवासी जयपुर राजस्थान का जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस से 12 लाख का माल चोरी।
23 नवंबर 17 को रिपुदमन सिंह निवासी इटारसी का समता एक्सप्रेस से पर्स उड़ाया। डेढ़ लाख का माल चोरी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!