अवैध मदिरा के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही

होशंगाबाद। कलेक्टर अविनाश लवानिया तथा पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के नेतृत्व में आज तड़के पुलिस एवं आबकारी के संयुक्त बल के द्वारा बालागंज तथा बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।इस कार्यवाही में कुल 17 प्रकरण आबकारी अधिनियम अंतर्गत कायम किए गए । जिसमें की 49 लीटर कच्ची शराब, 2500 किलो ग्राम महुआ लहान, 162 पाव देसी एवं अंग्रेजी शराब के जप्त किए गए। जब्तशुदा शराब एवं शराब बनाने की सामग्री का मूल्य करीब एक लाख रुपया है ।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री चौधरी , सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन ,टीआई कोतवाली विक्रम रजक ,टीआई देहात राजेंद्र बर्मन, आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, निलेश पवार, जेपी दुबे, राजेश साहू, एकता सोनकर तथा पुलिस एवं आबकारी के मुख्य आरक्षक आरक्षक शामिल रहे।
अवैध मदिरा के विरुद्ध पुलिस तथा आबकारी का अभियान सतत जारी रहेगा। आबकारी विभाग अपने संयुक्त जिला बल के साथ जिला होशंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में विगत सप्ताह से लगातार कार्यवाही कर रहा है जिसमें कि अच्छी सफलताएं भी प्राप्त हो रही हैं। पूर्व में भी पिपरिया, सोहागपुर, बाबई ,इटारसी में भी अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध सराहनीय कार्यवाही की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!