कबड्डी और शूटिंग खेल में होशंगाबाद विजेता

इटारसी। मप्र सिंचाई (जलसंसाधन) विभाग स्पोट्र्स क्लब की सागर में हुई 28 वी अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में होशंगाबाद क्षेत्र की टीम ने कबड्डी अैर शूटिंग बाल में विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं शतरंज और वालीबाल में उपविजेता रहे। टूर्नामेंट की अनुशासन ट्राफी भी होशंगाबाद को ही मिली।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी टीम के कप्तान बसारत खान, कैलाश राजपूत, सुंदरलाल पटेल, शूरसिंह, राजकुमार यादव, यूसुफ खान, प्रेमशंकर चौरे, रामचरण बर्मन, सुभाष तिवारी, गेंदालाल साहू ने अपनी टीम को विजय दिलायी। कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कैलाश राजपूत और बेस्ट केचर का पुरस्कार सुंदरलाल पटेल को मिला। शूटिंग बाल में जसवंत मालवीय, बीएल काकोडिय़ा, एनपी उईके, रफीक खान, संतोष राजपूत, प्रभुदयाल कुर्मी, सुरेश गौर ने रोमांचक मुकाबले में इंदौर को हराकर फाइनल जीता। शूटिंग बाल के सर्वश्रेष्ठ शूटर का पुरस्कार बीएल काकोडिय़ा को और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जसवंत मालवीय रहे। वालीबाल में दीपक चौरे सर्वश्रेष्ठ रहे तो शतरंज में आरके चौधरी, लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं भीमराव देशमुख रहे। होशंगाबाद की टीम को बेहतर अनुशासन के लिए भी ट्राफी प्रदान की गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!