लगाए ट्रालियों में रेडियम स्टीकर

इटारसी। पर्यावरण और अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने वाली संस्था परिवर्तन के सदस्यों ने आज कृषि उपज मंडी परिसर में पहुंचकर करीब तीन सौ ट्रॉलियों में रेडियम स्टीकर लगाए। पिछले कुछ महीनों में बढ़ी सडक़ दुर्घटना से चिंतित परिवर्तन के सदस्यों ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाने का बीड़ी उठाया है।
संस्था के करीब दो दर्जन सदस्यों ने पिछले रविवार को भी मंडी परिसर और नेशनल हाईवे पर जाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों और डंपर में स्टीकर लगाए थे। संस्था के अखिल दुबे ने बताया कि अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाए जा चुके हैं, संस्था ने डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों को ही इस कार्य में प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। इस कार्य में संस्था के विनोद चौधरी, हिम्मत सिंह लोधी, साहिबराव देशमुख, कमलेश ठाकुर, पवन शर्मा, सतीश सैनी, पंकज पटेल, भागीरथ चौधरी, मनोज तिवारी, कृष्ण कुमार चौरे सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!