घर और स्कूल जाकर पिलायी पोलियो की दवा

घर और स्कूल जाकर पिलायी पोलियो की दवा

इटारसी। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 10388, दूसरे दिन 4982 एवं तीसरे दिन मंगलवार को 2216 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। इस प्रकार तीन दिन में कुल 17586 बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई।
अभियान के दौरान कर्मचारियों ने घरों पर पी मार्क अंकित कर दिनांक एवं पोलियो बूथ क्रमांक अंकित किये एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की जानकारी टे्रकिंग प्रपत्र में टे्रक की गई। आज इसी श्रंखला में स्कूल में जाकर भी टीम ने पोलियो की खुराक पिलाई।
पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये अधीक्षक डॉ.एके शिवानी एवं पल्स पोलियो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरके चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा शहरी आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!