राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस अंतर्गत वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के पूर्व प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने मतदान एवं मतदाता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. श्रीराम निवारिया ने भारत में लोकतंत्र को मजबूत बनाने मतदान की आवश्यकता पर जोर देते मानव हित के लिए सभी मतदाताओं से मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपेक्षा की। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में गुंजन पटेल एवं विपक्ष में अपूर्वा अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपूर्वा अग्रवाल, द्वितीय गुंजन पटेल, तृतीय स्थान कृतिका दुंदुभी, ऐश्वर्य बडग़े ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम कविता चौहान, द्वितीय अपूर्वा अग्रवाल, तृतीय डॉली चौधरी रहीं। प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। संचालन डॉ.आरएस मेहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. व्हीके राणा, एके पारोचे, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, मीनाक्षी कोरी, शिरीष परसाई तथा स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

पत्र लेखन प्रतियोगिता
महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत पत्र लेखन प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने पत्र लेखन के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डाला। व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ् संयोजक डा. आरएस मेहरा ने पत्र लेखन को अतीत की धरोहर बताया और कहा कि आज के युग में पत्र लेखन लगभग विलुप्त हो गया है। इस सहेजने की आवश्यकता है। डॉ. श्रीराम निवारिया, हिन्दी विभाग प्रमुख ने बताया कि विद्यार्थी अपने मूल भावों को मौलिक रूप से अभिव्यक्त करने की एक सशक्त कला पत्र लेखन है।। पत्र लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इसमें प्रथम प्रियंका मेढ़े, द्वितीय गुंजन पटेल, तृतीय अपूर्वा अग्रवाल रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!