संकरी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग

इटारसी। करुणोदय चिल्ड्रेन वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा इंदौर में एक्सीडेंट में मारे गए स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देने नाला मोहल्ला स्थित संस्था कार्यालय में सभा आयोजित कर शोक प्रकट किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि शासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए कि ड्रायवरों को कितनी मजदूरी मिलती है एवं उनका मानसिक स्तर कैसा है। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने नाला मोहल्ला में शराब दुकान के पास सकरी पुलिया की ओर शासन का ध्यान आकर्षित करने की बात कही है जहां से रोजाना कई स्कूली बसें और वेन निकलती हैं। पुलिया इतनी सकरी और क्षतिग्रस्त है कि कभी भी वहाँ पर हादसा हो सकता है। इंदौर जैसी घटना इटारसी में न घटे इसके लिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर पुलिया का चौड़ीकरण करना चाहिए। यही इंदौर हादसे में मृत बच्चों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में अशोक गोस्वामी, सुखबीर सिंह, संतोष भदौरिया, राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य और नागरिक मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!