आयोजन के लिए समितियों का गठन किया
इटारसी। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए नगर पालिका ने तैयारी शुरु कर दी है। आयोजन की सफलता के लिए नपा ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। नपा सभाकक्ष में हुई बैठक के बाद समिति का गठन किया है। बैठक में उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सीएमओ अक्षत बुंदेला, सभापति, पार्षद, स्कूल संचालक, प्राचार्य आदि मौजूद थे। बैठक में कार्यक्रम तय किए।
ऐसा होगा आयोजन
मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से होगा जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहेंगे। सुबह 7:30 बजे से महावीर भवन के पास से राजपथ में परेड के साथ झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा। जयस्तंभ पर ध्वजारोहण के बाद परेड गांधी स्टेडियम पहुंचेगी।
ये रहेंगी समिति
ग्राउंड व्यवस्था : सेवानिवृत्त शिक्षक केके दुबे के निर्देशन में संपूर्ण व्यवस्था होगी। इसमें उपयंत्री मुकेश जैन, आदित्य पांडेय के साथ राजेन्द्र मालवीय, राजेश दीक्षित, एचओ सुनील तिवारी रहेंगे। पेयजल के लिए राजाराम मालवीय, रवीन्द्र जोशी रहेेंगे।
ध्वजारोहण : ध्वज लगाने एवं उतरवाने और सुरक्षा की व्यवस्था पुलिस विभाग की रहेगी जिसमें एसडीएम को पत्र लिखकर निवेदन किया जाएगा। राष्ट्रगान की व्यवस्था शासकीय कन्या उमा शाला एवं राष्ट्रगीत का प्रभार सरस्वती उमा शाला की होगी। स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान का दायित्व राजकुमार भार्गव के पास रहेगा।
मार्च पास्ट/पीटी प्रदर्शन : मार्च पास्ट की व्यवस्था केके दुबे, सुनील परमार, मुकेश मैना और आशीष भदौरिया, उस्मान खान की रहेगी। समिति में सभापति राकेश जाधव, जसबीर सिंघ छाबड़ा, पार्षद संजय चौधरी, अभिषेक कन्नोजिया, अरविंद चंद्रवंशी, मेजर डीके शुक्ला, शिक्षिका श्रीमती शिवी सूद, कीर्ति पाली सहित अन्य शिक्षक रहेंगे। बैंड का पूर्वाभ्यास मुकेश मैना के निर्देशन में होगा। इसमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल, एमजीएम कालेज, कन्या शाला सूरजगंज, कॉन्वेंट स्कूल शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन हेतु समिति में प्राचार्य शासकीय कन्या शाला सूरजगंज समन्वयक रहेंगे। नपा की ओर से सुबोध सोनी व्यवस्था में रहेंगे। कार्यक्रमों का चयन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से कन्या शाला सूरजगंज में होगा। 21 जनवरी का दिन रिजर्व रहेगा। कार्यक्रम का अधिकतम समय 8 मिनट रहेगा। एकल कार्यक्रम का चयन नहीं होगा। एक सीडी में एक ही प्रस्तुति रिकार्ड करना होगा जो नपा के स्टोर शाखा में 24 जनवरी तक जमा कराना होगा। समारोह में अधिकतम 12 कार्यक्रम शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल लोकनृत्य, लोकगीत आधारित गैर फिल्मी रहेंगे।
चयन समिति : कार्यक्रम चयन समिति में सभापति रेखा मालवीय, कुलदीप कौर चावला, पार्षद संगीता मालवीय, गीता देवेन्द्र पटेल, शारदा बामने, मधु बड़कुर, मंजू आर्य रहेंगी। सम्मान समारोह समिति में सभापति सरोज उईके, यज्ञदत्त गौर, भागेश्वरी रावत, ममता कौर, अमृता ठाकुर, मंजू मालवीय, शशि नरेश चौहान, प्रियंका चौहान, दुर्गा नारायण, नंदा सोनकर शामिल हैं। निर्णायक मंडल का गठन नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, सभापति भरत वर्मा, राकेश जाधव, यज्ञदत्त गौर, भागेश्वरी रावत, सरोज उईके, कुलदीप चावला द्वारा किया जाएगा। मिष्ठान वितरण में महेन्द्र चौधरी, कुलदीप रावत, मनोज गुप्ता, महेश आर्य, राजकुमार यादव, अनवर अली, निजामुद्दीन बाबा रहेंगे।
राजपथ व्यवस्था समिति : सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, भरत वर्मा, राकेश जाधव, यज्ञदत्त गौर, संजय चौधरी, अरविंद चंद्रवंशी, अभिषेक कनोजिया, अनिता सोनकर, तुलसा वर्मा और दिव्या बस्तवार शामिल हैं।