धर्मदास स्वरोजगार योजना से बनें सफल उद्यमी

सफलता की कहानी
होशंगाबाद। जिला अत्यव्यवसायी विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जिले के उन अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए वरदान बन गई है। जो स्वयं की मेहनत से अपना खुद का व्यवसाय कर आमदनी बढाना चाहते है। ऐसे एक युवा व्यवसायी धर्मदास बेलवंशी है जो सोहागपुर के रहने वाले है। उनके जीवन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक आशा की किरण लेकर आई। धर्मदास बेलवंशी शुरू से ही फोटो कापी का कार्य कर रहे थे। किन्तु इससे उन्हे नियमित आमदनी प्राप्त नही हो रही थी। ऊपर से सभी लोग उनके पास रंगीन फोटो कापी कराने आते थे किन्तु उनके पास रंगीन फोटो कापी मशीन न होने कारण निराश होकर वापस चले जाते थे। इस स्थिति पर विचार कर उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 6 लाख 35 हजार रूपए का ऋण लिया। इसमें उन्हे 1 लाख 95 हजार की सब्सिडी भी मिली। यह ऋण उन्होने वर्ष 2017 में लिया। जब धर्मदास बेलवंशी के पास रंगीन प्रिंटिंग फोटो कापी मशीन आ गई तो उनका व्यवसाय चल निकला। आज उन्होने शिव महिमा इंटरप्राइजेस नाम की दुकान खोल ली है। इस दुकान से सभी खर्चों को काटकर उन्हे हर माह तकरीबन 20 से 25 हजार रूपए की आय हो जाती है। काम बढते ही उन्होने एक और फोटो कापी प्रिटिंग मशीन की दुकान खोल ली है। आज वे दो दुकानो के मालिक हैं।
धर्मदास बेलवंशी बताते हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त ऋण ने उनकी बहुत मदद की। सोहागपुर में एकमात्र उन्ही के पास कलर फोटो कापी प्रिटिंग की मशीन उन्हे अब सरकारी स्कूलों के टेस्ट पेपर, शादी के आमंत्रण पत्र, रजिस्टर, सभी प्रकार के आमंत्रण पत्र की छपाई का वर्क आर्डर मिलता है। उनके इस व्यवसाय से उनका परिवार काफी खुश है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!