ड्रेस भत्ता कटौती की राशि वापस दिलायी

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने मुख्यालय व मंडल पर दबाव बनाकर रेलवे कर्मचारियों को कटौती का पैसा वापस दिलाया है। यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि रेल प्रशासन ने मुख्यालय के सभी रेल कर्मचारियों को ड्रेस भत्ता जो पांच हजार रुपए दिया था, अकारण बिना सूचना दिए वेतन से काट लिया था। यदि यूनियन आवाज नहीं उठाती तो यह पैसा वापस नहीं मिल पा रहा था।
विगत दिनों जबलपुर में मुख्यालय पीएनएम में महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में तथा भोपाल पीएनएम में मंडी अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, केके शुक्ला, राजू सिंह ने दबाव बनाया तो यह राशि वापस मिल सकी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!