किया काव्य निशा का आयोजन

इटारसी। नगर के वृन्दावन गार्डन में श्रीमद् भागवत सप्ताह के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा विशाल काव्य संध्या का आयोजन किया। इस काव्य संध्या में श्रीमती ममता वाजपेयी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
शायर सतीश शमी ने हद से निकाले पांव तो रस्ते बदल गए, पंडित आलोक शुक्ल अनूप ने जो रूठ रहे जो टूट रहे गीत, मदन बड़कुर तनहाई ने इक दिन ऐसा भी तर्क आएगा, तरुण तिवारी तरु द्वारा बात दिलों से निकली है, गुलाब भूमरकर ने इक लाठी के दम पर, एसआर धोटे ने चिंतामणि तू मुक्तामणि तू, विनय चौरे ने ऐ मेरे परवरदिगार रचनाएं प्रस्तुत की। देर रात तक चले इस काव्य निशा का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष सुनील वाजपेयी ने माना।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!