दिव्यांग शिविर : हुए 81 पंजीयन, बने 26 नए प्रमाण पत्र

इटारसी। नगर पालिका कार्यालय में आज सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नि:शक्तजन शिविर का आयोजन किया। शिविर में 81 नि:शक्तजनों का पंजीयन किया जबतिक 26 नए प्रमाण पत्र बनाए गए। सुबह 10 बजे से लगे शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने 71 पुराने प्रमाण पत्रों की छाया प्रति प्राप्त की।
शिविर में सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी संजीव गौर, और उनकी पूरी टीम के देवदास नागले, आरके पगारे, सुश्री मीना इटोरिया, निधि शर्मा, रीतेश दत्ता, गगन देशवाली, शिवकुमार प्रजापति तथा डाक्टर्स की टीम ने नि:शक्तजनों का परीक्षण किया।
मेडिकल जांच के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सक्सेना, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एडी मौर्य, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरसी प्रजापति, नेत्र सहायक राकेश श्रीवास्तव मौजूद थे। नगर पालिका से पेंशन शाखा प्रभारी सतीश खरे, खुमान सेन, रघुराज सिंह चौहान, प्रशांत दुबे, विनोद पगारे, भगवान सिंह राजपूत ने पंजीयन में सहयोग किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!