प्रदेश एवं केन्द्र की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान

होशंगाबाद। 15 फरवरी से 22 फरवरी तक जिले के बारह मंडलों में चल रहे कार्यविस्तारक समयदानी योजना के आज चौथे दिन मंडलों पर जिले में निवासरत जनप्रतिनिधि, कार्य विस्तारक समयदानी, जिला पदाधिकारी एवं मण्डल पदाधिकारियों ने अपने अपने मतदान केन्द्रों में मंदिर, स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन एवं पेयजल के स्त्रोंतो पर पहुंचकर सुबह सफाई अभियान चलाया साथ ही नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की महत्वता से अवगत कराया।
पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि कार्यविस्तारक योजना के अंतर्गत समयदानी विस्तारकों ने चौथे दिन जिले में मतदान केन्द्रों पर सैनिक, शहीद की पत्नी व उनके परिवार, की-वोटर्स से संपर्क किया एवं सायं को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के यात्रियों एवं बुजुर्गो, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मेधावी छात्र योजना, भावांतर योजना, किसान बिल सहायता जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी तारतम्य में वार्डो एवं पंचायतों में गए समयदानी कार्य विस्तारकों ने वार्ड एवं पंचायत के मतदान केन्द्रों पर निवासरत हितग्राहियों से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजना से प्राप्त लाभों की जानकारी दी। पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि पूरे जिले में पार्टी द्वारा विगत पन्द्रह वर्षो में समाज के हर वर्ग के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक, नए वर्ष का कैलेंडर, स्टीकर नागरिकों को वितरित किए। उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय कार्य विस्तारक समयदानी के पाचवे दिन समयदानी विस्तारक प्रात: बूथ पर बुजुर्र्गों की स्मृति में वृक्षारोपण करेंगे तदोपरांत मतदान केन्द्र में निवासरत सभी मोर्चा, प्रकोष्ठों, विभाग, प्रकल्पों के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ समिति की बैठक करेंगे। शाम को सामूहिक रूप से सुंदरकाण्ड पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10वीं, 11वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!