विश्व की आधी आबादी के प्रति जतायी समाज ने श्रद्धा

एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सम्मान समारोह
इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज शहर में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया गया। रेलवे, नगर पालिका के अलावा अन्य विभागों में भी कार्यरत महिलाओं का सम्मान, समारोह आयोजित करके किया गया। मप्र पंचायत सचिव संगठन, रेलवे कर्मचारी संगठन के अलावा अन्य संगठनों ने भी विश्व महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं का सम्मान किया।

पंचायत सचिव संगठन ने किया सम्मान
पंचायत सचिव संगठन जिला होशंगाबाद के बैनर तले अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर साईं कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन में महिला अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह में कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अतिरिक्त सीईओ दीपक राय, पिपरिया सीईओ सीपी सोनी, केसला से एसएस पठारिया और जिलेभर के पंचायत सचिव मौजूद थे।
इस जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन में जनपद पंचायत होशंगाबाद की सीईओ नमिता बघेल, बाबई सीईओ पूनम दुबे, सोहागपुर सीईओ बंदु रघुवंशी, बनखेड़ी सीईओ श्रुति चौधरी, सिवनी मालवा सीईओ रीना चौहान, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्यवक प्रीति बरकड़े सहित महिला पंचायत सचिवों का कलेक्टर ने महिला दिवस के अवसर पर अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। स्वागत भाषण पंचायत सचिव संगठन के संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने दिया।
कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर अपना पूरा टारगेट करें। यह मेरा और आपका सपना है, हमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में इस योजना में जिले को नंबर वन पर लाना है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों के लिए उनके दरवाजे रात को भी खुले हैं। यदि किसी कारणवश वे फोन नहीं उठाते हैं तो मैसेज छोड़ दें, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिवों का एक ग्रुप बनाएं तथा उसे सोसायटी रजिस्टर अधिनियम के तहत रजिस्टर कराएं। पांच-पांच सौ रुपए जमा करें ताकि दुर्घटना आदि के वक्त मदद की जा सके। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार चौरे, संभागीय उपाध्यक्ष बलराम दुबे, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्षों में सुरेन्द्र सिंह चौहान होशंगाबाद, संजय मीना बाबई, भगवान दास रघुवंशी सोहागपुर, सीएल पटेल पिपरिया, केसर सिंह चौधरी बनखेड़ी, रामस्वरूप चिमानिया केसला और विजय यादव सिवनी मालवा के अलावा योगेश गौर, हरगोविंद यादव, जयसिंह यादव, बनवारी लाल, मुकेश चौधरी, भूपेन्द्र पटेल, महिला सचिव सरिता चंद्रोल, पुष्पलता पटेल, किरण चौरे, वंदना चौरे, आरती गौर सहित जिले के अनेक पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

it8318 8

रेलवे ने किया महिला कर्मचारियों का सम्मान
रेलवे स्टेशन पर कमर्शियल डिपार्टमेंट और स्टेशन मैनेजर आफिस में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सीएंडडब्ल्यू के एचएन सिंह, स्टेशन अधीक्षक सुनील जैन, वीएस ठाकुर, प्रवीण पाटिल, दीपक जेम्स, आरके मालवीय सहित सभी विभागों की महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डिप्टी एसएस अदिति जेम्स, टीना केवट, पूर्णिमा, यशवंती, रूपिता, पार्सल से दिव्या, रिंकी, मनीषा, सीएंडडब्ल्यू से आल्या, कुसुमबाई, जीवोदय से मोनिका, ज्योति, मनीषा ने अपनी-अपनी बात रखी तथा महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। संचालन प्रीतम तिवारी ने किया। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान में महिला दिवस पर डीजल शेड, विद्युत लोको शेड, सिक लाइन एवं अन्य विभागों की महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शुभा त्रिपाठी ने की तथा संचालन शबीना अख्तर ने किया। एसी लोको शेड में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन टीआरएस शाखा और डीजल शाखा ने भी डीजल शेड कैंटीन में महिला दिवस मनाया।

it8318 10

एमजीएम कालेज में महिला सशक्तिकरण दिवस
शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में महिला दिवस महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मनाया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अर्चना शर्मा ने महिला दिवस की महत्ता समझाकर भूमिका रखी व प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल का अभिनंदन कर बधाई दी। छात्रा प्रियंका तोमर, सिमरन, अपूर्वा राजपूत, रिचा कौरव व स्मिता पटैल ने विचार रखे। संचालन सुषमा सागर ने किया व प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती सुषीला वरवड़े ने आभार प्रकरट किया। कार्यक्रम में डॉ. सूसन मनोहर, डॉ. गायत्री राय, श्रीमती अभिलाषा बैस, डॉ. अरविंद शर्मा एवं समस्त महिला स्टाफ उपस्थित रहा। मां नर्मदा महाविद्यालय एवं मां नर्मदा स्कूल द्वारा संयुक्त रुप से महिला सशक्तिकरण में समाज एवं शिक्षा की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर श्रीराम निवारिया एवं सम्मानित होने वाली शिक्षाविद सुश्री अर्चना गौर प्राचार्य डाइट पचमढ़ी एवं श्रीमती डॉ हेमा पुरोहित उपस्थिति रहीं।

it8318 9

स्व सहायता समूह को किया सम्मानित
नगर पालिका सभागार में स्व सहायता समूह एवं नपा की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया। अध्यक्षता नपाध्यक्ष सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि महिला ही मातृ शक्ति है। स्व सहायता समूह के माध्यम से अपने पैरों पर खुद खड़ा होना है। नपा सभापति राकेश जाधव ने बताया कि वे स्व सहायता समूह की गतिविधियों से बहुत प्रसन्न हैं। हर सामाजिक कार्य में समूह की महिलायें अपनी भागीदारी करती हंै। इस अवसर पर 16 समूहों को 10-10 हजार रुपये सहित कुल 1 लाख 60 हजार रुपए की राशि दी गई। कार्यक्रम में एंजिल समूह, अनमोल समूह, उजाला, अमीना, दानिश, अनम, शिवाय, अन्नपूर्णा, राधा स्वामी, गायत्री, भारती, जयमाता, सांई बागिया, समन, दीपक एवं रोशनी स्व सहायता समूह के समस्त पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर महिलाओं ने गायन एवं कवितायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम में नपा के परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा, सिटी मैनेजर भगवानदास राजपूत, सुमन सेन, कमलकांत बडग़ोत्री, शिखा, स्व सहायता समूह के संचालक अजय मंजारिया एवं उनके सहयोगी कमला तिवारी, मुमताज बी, अनिता सैनी, अर्चना विश्वकर्मा आदि ने सहयोग दिया।

it8318 1
मां नर्मदा महाविद्यालय में हुई नारी शक्ति सम्मामनित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मां नर्मदा महाविद्यालय एवं मां नर्मदा स्कूल द्वारा संयुक्त रुप से महिला सशक्तिकरण में समाज एवं शिक्षा की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर श्रीराम निवारिया एवं सम्मानित होने वाली शिक्षाविद सुश्री अर्चना गौर प्राचार्य डाइट पचमढ़ी एवं श्रीमती डॉ हेमा पुरोहित उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!