महिला ने सरकारी डाक्टर को चप्पल मारी, डाक्टर ने भी जूता निकाला

इटारसी। सरकारी अस्पताल में बच्चे के इलाज में देरी से तबीयत बिगडऩे के बावजूद डाक्टर द्वारा देखने से इनकार पर बच्चे की परिजन एक महिला ने डॉक्टर की चप्पलों से पिटाई कर दी। बाद में डाक्टर ने भी बचाव में अपने पैर का एक जूता भी निकाल लिया था। हालांकि मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को आगे बढऩे से रोक दिया। डाक्टर ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी है। बच्चे की हालत खराब होने के बाद उसके परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल से ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है। अपने खिलाफ पुलिस में शिकायत होने की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के परिजन भी पुलिस थाने शिकायत दर्ज करने पहुंचे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी जा रही है। बच्चे के परिजन अभी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पर अड़े हुए हैं और कह रहे हैं कि यदि उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई तो वे वहीं धरना देंगे।
मिली जानकारी के अनसार सरकारी अस्पताल में आज शाम करीब 3:30 बजे अर्नव पिता विकास बाथम को गंभीर हालत में अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने भर्ती कराया था। उसे तेज बुखार था। शाम करीब 4 बजे उसे बुखार बढ़ गया और हालत खराब हुई तो बच्चे की बुआ मंजू बाथम डाक्टर को बुलाने दौड़ी आयी। उस वक्त डॉ. आरएस मेहतो ड्यूटी पर थे, महिला ने जब बच्चे की हालत बतायी तो डॉ. मेहतो ने बच्चे को देखने जाने में देर कर दी। इससे नाराज बच्चे के परिजन नाराज हो गए और बात हाथपायी तक पहुंच गयी। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला डाक्टर को चप्पल मार रही है तो डाक्टर ने भी मारपीट के लिए जूता निकाला है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने मारपीट की है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल केवल एक ही पक्ष की शिकायत दर्ज की है जबकि समाचार लिखे जाने तक बच्चे के परिजन भी डाक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!