समर्थन मूल्य पर खरीद-बिक्री की जानकारी संधारण के निर्देश

होशंगाबाद। प्रबंध संचालक सह आयुक्त म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड फैज अहमद किदवई ने सभी संयुक्त संचालक व उपसंचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा समस्त कृषि उपज मंडी के नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे रबी 2018 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन तथा मंडी प्रांगण में विक्रय होने वाले गेहूं की पूर्ण एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी संधारित करेंगे। बताया गया कि राज्य शासन द्वारा यह विचार किया जा रहा है कि रबी 2018 में ई-उपार्जन अंतर्गत प्रदेश में गेहूं के लिए पंजीयन कराने वाले किसानों को उनकी पात्रता की सीमा के तहत समर्थन मूल्य पर शासकीय एजेंसियों को गेहूं विक्रय करने अथवा मंडी प्रांगण में घोष नीलामी द्वारा मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी को गेहूं बेचने पर अतिरिक्त राशि शासन द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में शासन की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी हो रहे हंै। श्री किदवई ने कहा कि इस स्थिति में यह आवश्यक हो गया है कि मंडी प्रांगण में किसान द्वारा गेहूं का घोष नीलामी में विक्रय करने वाले समस्त संव्यवहारों की प्रवेश पर्ची, अनुबंध पर्ची, तौल पर्ची और भुगतान पत्रक का व्यवस्थित एवं अद्यतन रिकार्ड सभी मंडी समितियों में अनिवार्य रूप से संधारित किया जाए। समस्त मंडी सचिवों को भी उन्होने निर्देश जारी किए है कि वे मंडी प्रांगण में गेहूं के घोष विक्रय संव्यवहारों के रिकार्ड को यथा संभव तत्परता से कम्प्यूटराइज कर लिया जाए ताकि किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय की मात्रा के साथ ही मंडी प्रांगण में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी को विक्रय गेहूं की मात्रा का सुगमता पूर्ण मिलान हो सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!