प्रशासन से मांगा हक, तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

इटारसी। ग्राम जमानी के पास विस्थापित ग्राम सांकई के निवासियों ने आज यहां एसडीएम को एक ज्ञापन देकर ग्रामीणों की पात्रता निर्धारण वर्ष 2017 की नई कट आफ डेट के हिसाब से करने की मांग की है।
ग्राम सांकई के दर्जनों ग्रामीण आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कलेक्टर होशंगाबाद के आदेश क्रमांक 17036/विस्थापन/भू-अर्जन/न.क.17/2015 दिनांक 4.11.2015 के अनुसार ग्राम सांकई के विस्थापन हेतु पात्रता निर्धारण का आदेश जारी किया गया था। आदेश के परिपालन में 19 नवंबर 15 को एसडीएम इटारसी की अध्यक्षता में गठित पात्रता निर्धारण समिति ने ग्राम सांकई में ग्रामीणों की पात्रता का निर्धारण किया और तीन टोलों में विभाजित गांव में से दो टोले 2015 में विस्थापित किए तथा तीसरा टोला, जिसमें वे सभी रहते हैं, उसे 2017 में विस्थापित कर वन परिक्षेत्र इटारसी के कक्ष क्रमांक 141, 142 में बसाया है। इनका पुनर्वास 2017 में किया है लेकिन पात्रता का निर्धारण वर्ष 2015 के हिसाब से किया है जिससे बहुत से बच्चे पात्रता के लाभ से वंचित रहे गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि वे परिवार जिनका विस्थापन 2017 में किया है, उनकी पात्रता का निर्धारण 2017 की नई कट आफ डेट के हिसाब से किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!