स्कूल में था कोबरा, समय पर देखा और पकड़ा

इटारसी। ग्राम धुरपन के स्कूल में निकला कोबरा समय रहते देख लिया और सर्पमित्र की मदद से उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। यदि एक ग्रामीण इसे नहीं देख पाता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है। ग्राम धुरपन के एक स्कूल में बच्चे एवं टीचर्स मौजूद थे। इसी दौरान एक गांव के व्यक्ति को स्कूल में घुसते एक सांप दिखा। उसने तत्काल टीचर एवं बच्चों को खबर करके स्कूल से बाहर निकाला और कमरा बंद कर दिया। तत्काल इटारसी में सर्पमित्र अभिजीत यादव को फोन लगाया। अभिजीत 10 मिनट में स्कूल पहुंचे। उन्होंने अपनी सूझबूझ से करीबन 10 मिनट में कोबरा प्रजाति के इस खतरनाक सांप को पकड़ा और स्कूल से बाहर लाकर इसे जंगल में छोड़ा। इस तरह से एक ग्रामीण की सतर्कता से बड़ी घटना होने से बच गयी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!