इटारसी। तिरुपति कालोनी के निवासियों ने आज दोपहर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक आवेदन देकर कालोनी के पार्क में कुछ लोगों के अवैध कब्जे की शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग की है। यह भी शिकायत की है कि पार्क की जमीन पर एक डेयरी खुली है जिससे वहां गंदगी फैल रही है। सीएमओ ने कहां कि जल्द ही जांच कराके कार्रवाई की जाएगी।
तिरुपति कालोनी के निवासी आज सीएमओ ज्ञापन देने नगर पालिका पहुंचे थे। वार्ड 16 के इन निवासियों का कहना है कि यहां एक पार्क के लिए जमीन छोड़ी गई है, और पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। लेकिन इस पर पार्क बने, इससे पहले कुछ लोगों ने बलपूवर्क अवैध कब्जा करके रखा है। यहां एक व्यक्ति ने मिलीभगत से डेयरी बना रखी है जिससे पशुओं के गोबर और मूत्र से गंदगी फैल रही है। कालोनी के लिए जो सेप्टिक टैंक बना रखा है, उसे गोबर डालकर बंद कर दिया है। इस स्थिति में सेप्टिक टैंक का पानी रिवर्स होकर घरों में घुस रहा है। उनका कहना है कि वार्ड के लोग पार्षद और नपा के अधिकारियों को मौखिक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक बार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बना बनाया था, आगे कोई कार्रवाई नहीं की।