कुलियों और वेंडरों का सहयोग लेगी जीआरपी

इटारसी। ट्रेनों में महिला यात्रियों के साथ चोरी की वारदात में बढ़ोतरी को देखते हुए जीआरपी ने एसपी रेल रुचिवर्धन मिश्रा के निर्देश पर जन जागरण अभियान अंतर्गत आज रेलों में स्टीकर, पंपलेट्स आदि वितरण किए।
जनजागरण अभियान के लिए डीएसपी एसके नाहर ने रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुलियों और वेंडर्स की एक बैठक भी जीआरपी थाने में लेकर उनसे यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने को कहा। जीआरपी थाने में मीटिंग के बाद डीएसपी श्री नाहर, थाना प्रभारी बीएस चौहान ने अपने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों और वेंडर-कुलियों को साथ लेकर प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों में जागरुकता के लिए स्टीकर चिपकाए और पंपलेट्स वितरित किए।
बता दें कि ट्रेनों में महिलाओं के पर्स की सबसे अधिक चोरी होती है। महिलाएं सफर के दौरान गले में जेवर नहीं पहनकर पर्स में रखती हैं। चोरों को महिलाओं की इस कमजोरी का पता होता है और वे महिलाओं को ट्रेनों में साफ्ट टारगेट समझते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जीआरपी ने महिला यात्रियों को जागरुक करने के लिए जन जागरण अभियान शुरु किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!