हितग्राही मूलक योजनाओं में भुगतान पेंडिंग ना रखें : कलेक्टर

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में हितग्राही मूलक योजनाओं में राशि का भुगतान लंबित ना रखा जाए। तकनीकी समस्या से ऑनलाइन भुगतान संभव नहीं हो रहा है तो अनुमति प्राप्त कर ऑफ लाइन भुगतान करें। एक महीने से अधिक कोई भी भुगतान लंबित न रहे इसका ध्यान रखें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने विभागों में परामर्शदात्री समिति की बैठक लें। जिन अधिकारियों ने विभागों में बैठक नहीं ली है वे 2000 रुपए की राशि तत्काल रेड क्रॉस में जमा कराएं तथा एक सप्ताह में बैठक कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिले में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा की अब तक 1 लाख 80 हजार 693 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि वे लगातार अभियान चलाकर असंगठित मजदूरों के पंजीयन का कार्य जारी रखें। कोई भी पात्र व्यक्ति पंजीयन से वंचित ना रहे। कलेक्टर ने कहा कि समाधान एक दिवस योजना में प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण प्रतिदिन करें। बैठक में बताया कि जिले में अभी तक 1 लाख 30 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गहलोत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!