रेलवे प्लेटफार्म से अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

इटारसी। अवैध शराब के सौदागरों ने अब अपने कारोबार को बढ़ाने रेलवे का सहारा लेना भी प्रारंभ कर दिया है। ट्रेनों के जरिए परिवहन या यात्रियों को शराब बेचने का गोरखधंधा सामने आया है। जीआरपी ने इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक के खंडवा छोर से दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब छह हजार रुपए बतायी जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान के अनुसार स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर खंडवा छोर से दो आरोपियों को देशी शराब के 105 पाव के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई बीती शाम 7 बजे की बतायी जा रही है। ऐसी आशंका है कि यात्रियों को शराब बेचने का कारोबार चलने लगा है। ऐसा भी हो सकता है कि ट्रेनों के जरिए आसपास के क्षेत्रों में शराब की सप्लाई हो रही हो।
मामले में जीआरपी ने धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों कपिल वैध पिता नंदकिशोर निवासी पानी की टंकी मोहल्ला हरदा और विनोद सिंह भदौरिया पिता मंगल सिंह 55 वर्ष, निवासी रामनगर बैतूल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। विनाद से जीआरपी ने 55 पाव देसी प्लेन मदिरा और कपिल से 50 पाव देसी प्लेन मदिरा जब्त की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!