चौरिया कुर्मी समाज का विवाह सम्मेलन 18 को

समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, कर्मचारी लेंगे सामूहिक अवकाश
इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत 17 अप्रैल मंगलवार को साकेत में माता पूजन के साथ होगी।
कार्यकारी अध्यक्ष शंभूदयाल पटेल ने बताया कि इस वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन वाले दिन 18 अप्रैल बुधवार को समाज के जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान शहर या गांव में हैं वो बंद रखे जाएंगे। इटारसी-होशंगाबाद में दुकानों पर अथवा बड़े व्यवसायिक संस्थानों पर जो सामाजिक सदस्य काम करते हैं वे भी एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर सम्मेलन में अपनी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वालों से भी अपील की है कि वे बुधवार को अपने कार्य से अवकाश लेकर सामाजिक कार्य में योगदान दें। समाज संगठन के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 के सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारंभ 17 अप्रैल को प्रात: 10 बजे ग्राम साकेत में माता पूजन के साथ होगा इसी दिन शाम को कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा एवं मंडपाछादन होगा। मुख्य आयोजन 18 अप्रैल को प्रात: 8 जे से प्रारंभ होगा, 9 बजे सभी वर-वधु का अपने-अपने परिजनों के साथ विवाह स्थल पर आगमन होगा। जिनके ठहरने की पृथक-पृथक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुबह 10 बजे सभी दूल्हे राजाओं की सामूहिक बारात निकाली जाएगी जो मंडी प्रांगण का परिकृमा कर विवाह स्थल पर पहुंचेगी यहां संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बारात की आगवानी करेंगे। 11 बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ होंगे और इसी समय से सामूहिक प्रीतिभोज भी प्रारंभ होगा। दोप. 02:30 बजे से वर-वधु के वरमाला के साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। शाम 4 बजे सभी वर-वधु की विदाई की जाएगी। वर्ष 2018 का संयोजक ग्राम साकेत है जहां के सरपंच चिमन पटेल ने समस्त ग्रामावासियों की ओर से समस्त सामाजिक बंधुओं से 17 अप्रैल मंगलवार को गांव में होने वाले सामूहिक माता पूजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!