स्पेशल ट्रेन का इंजन फेल, यात्रियों ने किया हंगामा

इटारसी। आज दोपहर कोयम्बटूर से जबलपुर 02197 एक्सप्रेस के इंजन तकनीकी खराबी आने से ट्रेन डेढ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। यह ट्रेन पहले से करीब 8 घंटे देरी से चल रही थी, यहां से ट्रेन निकलने के बाद जब बंगलिया में खराबी की वजह से ट्रेन रोककर वापस स्टेशन लाई गई तो यात्रियों का गुस्सा बढ़ गया। यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। आखिरकार रेलवे ने ट्रेन का इंजन बदला और पूरे डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
सोमवार को यह ट्रेन शाम 7:05 मिनट पर कोयम्बटूर से चलकर दो दिन बाद बुधवार को सुबह 6:35 मिनट पर यहां आती है, लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 8 घंटे लेट दोपहर 2:30 बजे यहां प्लेटफार्म पर आई। हॉल्ट के बाद जैसे ही ट्रेन निकली, बंगलिया में जाकर अचानक उसका इंजन बंद हो गया। ड्राइवर और गार्ड ने काफी देकर तक इंजन का सुधार कार्य जारी रख इसे चालू करने का प्रयास किया, लेकिन इंजन ठीक नहीं हुआ। इसके पूर्व भीषण गर्मी में हलकान हो चुके यात्री पहले से ट्रेन लेट होने की वजह से परेशान थे, इसके बाद इंजन खराब होने से डेढ घंटा ट्रेन यहां पड़ी रही। आउटर पर भी यात्रियों को परेशानी हुई। इस वजह से यात्रियों ने रेल अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाला। मजबूरी में सेंट्रल केबिन और अधिकारियों से बात करने के बाद अंतत: ट्रेन को रोलबेक करने का निर्णय लेकर ट्रेन वापस इटारसी प्लेटफार्म पर लाई गई। यहां दूसरा डीजल इंजन लगाकर ट्रेन को शाम पौने पांच बजे दोबारा भेजने के लिए तैयार किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!