खतरा : रोड़ निर्माण से पुलिया की चढाई हुई एकदम सीधी

वापस हो जाते है लोडिंग वाहन
इटारसी। पुरानी इटारसी के स्टेट बैंक तिराहे से सनखेड़ा मार्ग तक बन रहे सीसी रोड़ में घाटली मोड़, अवागमन करने वालों के लिए जान का सबब बन रहा है। नई सड़क पुरानी सड़क के मुकाबले तीन-चार फीट उंची है। यहां से जाने वाले घाटली मार्ग का चढ़ाव बेहद खतरनाक हो गया है।
खड़ी चढ़ाई होने के कारण यहां से लोडिंग वाहनों को उपर चढने में दिक्कत होती है।
खासकर अनाज से भरी ट्रेक्टर ट्राली, और स्कूली बच्चों से भरे वाहनों को सबसे अधिकतर परेशानी होती है। आए दिन वाहन लोड ने लेने से यहां से पीछे की और ढुलक जाते है। तब स्थानीय लोग आकर वाहन को दुर्घटना से बचाते है। वहीं लोगो का कहना है कि उन्होने मामले के समाधान के लिए विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा और एसडीएम को आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।

it190418
इनका कहना है …!
आए दिन कोई न कोई लोडिंग वाहन चढाई न चढ़ पाने के कारण पीछे ढुलकता है या पलटने की कगार पर होता है। यहां मुरम डलवाकर चढ़ाव को कम होना चाहिए।
राकेश खरे, स्थानीय निवासी

मै रोज स्कूली बच्चों को घाटली लेने और छोड़ऩे जाता हूं। यहां पर गाड़ी को उपर चढ़ाने में बहुत परेशानी आती है।
ललित कुमार, स्थानीय निवासी

मैने मौका मुआयना नहीं किया है। कल ट्राली पलटने की सूचना भी मिली थी। जल्द ही वहां जाकर हालत देखूंगा और यथासंभव जो होगा करूंगा।
आरएस बघेल, एसडीएम

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!