क्षमता वृद्धि का दिया गया प्रशिक्षण

होशंगाबाद। आत्मा परियोजना होशंगाबाद की आत्मा टेक्नीकल मेनेजर श्रीमती रेनू शुक्ला ने होशंगाबा के ग्राम बड़ोदियाकलॉ में स्वसहायता समूह की महिलाओं, ग्रामीण महिलाओं, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, ग्राम की किशोर बालिकाओं को समूह क्षमता वृद्धि का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के अंतर्गत एटीएम श्रीमती रेनू शुक्ला ने महिलाओं को कृषि की उन्नत तकनीकी की जानकारी दी और महिलाओं को प्रेरित किया कि वे कृषि के साथ साथ अपने समूह की क्षमता वृद्धि के लिए अन्य व्यवसाय भी करें। श्रीमती शुक्ला ने उन्हें अचार, पापड़, बडी एवं कपडे सिलाई से संबंधित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने समझाया कि खेती से आय किस तरह दुगुनी की जा सकती है और महिलाएं किस तरह अपनी आमदनी दुगुनी कर सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को आमदनी बढाने के लिए समूह की क्षमता में वृद्धि करने की समझाइश दी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!