मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह संपन्न 

होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की गरीब कन्याओं का विवाह पूरे रिति रिवाज एवं धूमधाम से हो इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या दान योजना बनाई है। इस योजना से अब तक प्रदेश में लाखों गरीब युवतियों के विवाह संपन्न हुए है। 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर एसएनजी स्कूल के प्रांगण में आदिवासी युवती सुविजा का विवाह कंछेदी के साथ संपन्न हुआ। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर एसएनजी स्कूल में 96 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। इनमें से एक जोड़ा सिवनी मालवा एवं इटारसी का था। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सिवनीमालवा के ग्राम कोठरा की सुविजा का विवाह इटारसी के कन्छेदी के साथ संपन्न हुआ। सुविजा की बहन श्रीमती रजनी ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुविजा के लिए वर की तलाश की जा रही थी लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण सुविजा का विवाह नहीं हो पा रहा था फिर इटारसी के कन्छेदी लाल से विवाह तय हुआ। कन्छेदी लाल का परिवार सामूहिक विवाह में विवाह करने को तैयार हो गया। सामूहिक विवाह में दोनों का विवाह वेदिक रीति रिवाजों से संपन्न कराया। सुविजा के परिवार वालों का कहना था कि सामूहिक विवाह में जिला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था की है। यदि हम घर से विवाह कराते तो भी इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं कर सकते थे।
जिला प्रशासन द्वारा सुविजा को बर्तन, जेवर एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई। विवाह धूमधाम से संपन्न होने पर सुविजा के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है कि उनकी बनाई इस योजना से सुविजा का विवाह अच्छे तरीके से संपन्न हुआ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!