तैराकी सीख रहे बच्चों ने घाट पर की सफाई

होशंगाबाद। नर्मदा युवा संस्था के तत्वावधान में लगातार 23 वर्षों से ग्रीष्म कालीन तैराकी शिविर चल रहा है। शिविर 1 मई से प्रारंभ है। राष्ट्रीय कोच पं. उमाशंकर व्यास, सहयोगी कोच योगेश परसाई, नीरज बरगले द्वारा प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 5 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के सैकड़ो बच्चे लग्न से तैराकी सीख रहे हैं। तैरागी सीख रहे बच्चे एवं प्रशिक्षकों द्वारा नर्मदा के घाट पर स्वच्छ भारत के अंतर्गत साफ सफाई का अभियान रविवार को प्रात:7 बजे चलाया गया जिसमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा पालीथिन सड़े, गले कपड़े एवं पुष्प माला एवं अन्य सामग्री नर्मदा के तट से हटाया गया। इस दौरान तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से साबुन, शैम्पू न लगाने की प्रार्थना के साथ समझाइश दी गई। नर्मदा युवा संस्था के जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 23 वर्षों से नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर राज्य एवं देश की तैराकी प्रतियोगिता में नर्मदाचंल के बच्चे अपने वर्चस्व दिखा चुके हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!