नर्मदा को बचाने बेटी की शादी के आए रुपए दिए

होशंगाबाद। जिले की ग्राम पंचायत खरखेड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पीसी शर्मा की उपस्थिति में हुई ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों से राईपेरियन जोन में नर्मदा नदी के दक्षिणी किनारे पर हुये बीजारोपण एवं वनस्पति की सुरक्षा पर चर्चा की गई एवं इन्हें बचाने हेतु सभी से राय ली गई।
ज्ञातव्य हो कि नर्मदापुरम आयुक्त उमाकांत उमराव के द्वारा नर्मदा नदी के किनारे राईपेरियन जोन में मुहिम चलाई जा रही है जिसमें विगत वर्ष में नर्मदा नदी के किनारे बीजारोपण किया गया था जिससे किनार पर वनस्पिति लगी हुई है। इसी वनस्पिति को सुरक्षित करने हेतु ग्राम चैपाल में तार फेंसिंग करने हेतु सहमति बनाई गई। इस तार फेंसिंग के कार्य में सभी के द्वारा जन सहयोग करने को कहा गया प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा के द्वारा 51 हजार रुपये की राशि दी गई आपने बताया कि पिछले माह में बेटी की शादी में लोगों द्वारा दिये गये व्यवहार की राशि को आपके द्वारा राईपेरियन जोन में दिया जा रहा है। ग्राम के विनय गौर के द्वारा 5 हजार, सुदीप गौर ने 11 हजार, कन्हैयालाल 2100, नायक जी ने 5 हजार, छगनलाल गौर ने 2100, एवं राजेन्द्र गौर ने 11 हजार रुपये जन सहयोग दिया इस प्रकार कुल 92 हजार की राषि प्राप्त हुई जिसे कि ग्राम में समिति बनाई गई है, जिसके द्वारा इस राशि का उपयोग किया जायेगा। चौपाल में जनपद पंचायत होशंगाबाद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नमिता बघेल, सहायक लेखा अधिकारी महेश दुबे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!