
इटारसी।शहर के न्यास कालोनी निवासी और शैफाली रजक इंटरनेशनल शूटिंग शॉट गन प्रतियोगिता में शामिल होने आज दिल्ली से इटली के परपेटो के लिए रवाना हुई। शैफाली ने शूटिंग शॉटगन विधा में कई प्रतियोगिताओं में न सिर्फ शहर बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है।
दिल्ली में हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में डबल ट्रेप शूटिंग में गोल्ड मैडल जीता था। वे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जर्म्नी एवं फिनलैंड भी जा चुकी हैं। बता दें कि शैफाली इटारसी के न्यास कालोनी की रहने वाली हैं और इनके पिता दीपक रजक लॉन्ड्री का काम करते हैं, मां ज्योत्स्ना दोनों बहनों को प्रोत्साहित करती हैं। शैफाली के इटली जाने पर उनके पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनको शुभकामनाएं दी हैं।