ई-रिक्शा के लिए दिखाई सबसे ज्यादा रुचि

इटारसी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार और आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आज नगर पालिका के शहरी आजीविका मिशन का शिविर कार्यालय परिसर में लगा। शिविर में दिनभर में 181 आवेदकों को फार्म वितरित किए और 79 फार्म जमा भी हो गए। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने शिविर का निरीक्षण कर हितग्राहियों को शासकीय योजना का लाभ लेने को कहा। गुरुवार को भी नपा परिसर में ही शिविर लगाया जाएगा।
आज लगे शिविर में सबसे अधिक लोगों ने ई-रिक्शा के लिए ऋण लेने में रुचि दिखाई। इसके बाद आटो रिक्शा, सेंट्रिंग, कपड़ा व्यावसाय, किराना दुकान आदि के लिए भी लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदन ऋण दिलाने के लिए बैंकों को भेजे जाएंगे। एनयूएलएम के राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार 168 का लक्ष्य है। जमा होने वाले फार्म बैंकों को भेजे जाएंगे, वहां भी इनकी जांच होगी और पात्र हितग्राही को बैंक ही ऋण स्वीकृति करेंगे। दोनों दिन में नपा ने पांच सौ हितग्राहियों को आवेदन देने और फार्म जमा करने का लक्ष्य रखा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!