परीक्षा के लिए अधिकारियों की नियुक्ति

होशंगाबाद। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 23 मई से 4 जून तक जिले के विभिन्न केन्द्रों पर होगी। परीक्षा 2 पारियों में होगी जिसमें प्रथम पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने अधिकारियों की नियुक्ति की है। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में उडऩदस्ता दल प्रभारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद मनोज उपाध्याय को नियुक्त किया है। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी आरएस बघेल, शासकीय पीजी महाविद्यालय पिपरिया में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया मदन सिंह रघुवंशी तथा केन्द्रीय विद्यालय सिवनीमालवा में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व सिवनीमालवा धीरेन्द्र सिंह को उडऩदस्ता दल प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!