सांसद निधि से बनेंगी सड़कें, संवरेंगे पार्क और चबूतरे

इटारसी। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने होशंगाबाद विस में विभिन्न विकास कार्यों एवं जनसुविधा के विस्तार हेतु सांसद निधि से करीब 48 लाख रुपए का बजट मंजूर कराया है। इस राशि से होशंगाबाद-इटारसी शहरी क्षेत्र में सीमेंट रोड, पार्कों का विकास, सार्वजनिक चबूतरे बनेंगे। दिव्यांगों को ट्राइस्कूटर मिलेगी, साथ ही अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी, प्रतीक्षालय भी बनेंगे। इसके अलावा सामुदायिक भवन, ट्यूबवेल खनन, वॉटर कूलर एवं मृत मवेशियों के लिए वाहन भी खरीदा जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने बताया कि वार्ड की जनता एवं जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर सांसद सिंह ने राशि जारी की है। जिला योजना समिति के जरिए विभिन्न् एजेंसियां जल्द ही सभी निर्माण एवं विकास कार्य पूरा कराएंगी। घोषणा से लाभान्वित जनता एवं हितग्राहियों ने सांसद सिंह का आभार जताया है।

इन कार्यो को मिली मंजूरी
होशंगाबाद के वार्ड 19 आदमगढ, वार्ड 5 में वॉटर कूलर के लिए 50 हजार रुपए, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर रसूलिया के पास बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, भक्तिधाम मंदिर पार्क के पास बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, कंचन नगर रसूलिया में रामलीला मंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ की अपूर्ण लाइब्रेरी को पूर्ण किए जाने हेतु 5 लाख एवं पुस्तकालय हेतु 50 हजार रुपए, वार्ड 26 कोरी मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, वार्ड 16 गिन्नी कंपाउड में श्री परसाई के मकान से मुख्य मार्ग की ओर सीसी रोड निर्माण 2 लाख, महर्षि दयानंद गौरक्षिणी गौशाला में कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, खरार दीवान रोझड़ा गांव में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख, वार्ड 29 ग्वालटोली खेल मैदान पार्क में पेवर्स ब्लॉक हेतु 2 लाख, वार्ड 4 में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, वार्ड 20 बंगाली कॉलोनी में सीसी चबूतरा निर्माण एक लाख, वार्ड 1 नरसिंह गली में सीसी चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख, मृत मवेशी वाहन हेतु नपा को दस लाख, मंगल सिंह बंशकार वार्ड 33 ग्वालटोली एवं मेवल दास सिंधी कॉलोनी ग्वालटोली को स्वचलित ट्राइस्कूटर हेतु 75-75 हजार रुपए।
इसी तरह से इटारसी के वार्ड 32 में थाने के पास हनुमान मंदिर के पास पेवर्स ब्लॉक हेतु 1 लाख रुपए, तक्षशिला उमा विद्यालय मालवीयगंज में फर्नीचर क्रय हेतु एक लाख, कोर्ट परिसर में पक्षकार विश्राम शेड निर्माण हेतु 3 लाख, न्यूयार्ड सांई कॉलोनी वार्ड 9 में आरव्ही मिश्रा के निवास के सामने सीसी रोड निर्माण 2 लाख, वार्ड 4 में माठिया बाबा के पास सीसी चबूतरा निर्माण हेतु 40 हजार, वार्ड 30 सिंधी कॉलोनी में ट्यूबवेल खनन एवं मोटर पंप हेतु 1 लाख 25 हजार, न्यूयार्ड में कतिया समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 2 लाख, वार्ड 3 खेड़ापति मंदिर के सामने सीपीई के पास ट्यूबवेल खनन एवं मोटर पंप हेतु सवा लाख, वार्ड 12 नई गरीबी लाइन हनुमान मंदिर के पास सीसी चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए की स्वीकृति हो गयी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!