प्रवेश पंजीयन प्रक्रिया का कल अंतिम दिन

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रथम चरण में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रक्रिया का 9 जून को अंतिम दिन है। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्राओं को प्रथम चरण में पंजीयन शुल्क से मुक्त रखा है। छात्राओं को इसका लाभ लेने 9 जून तक प्रवेश पंजीयन अनिवार्य कराना होगा।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में पंजीयन शुल्कर 250 एवं तृतीय चरण में पंजीयन कराने पर पंजीयन शुल्क 500 रुपए सभी छात्र-छात्राओं को देना होगा। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, प्राणीशास्त्र एवं गणित, बीकाम प्लेन व कम्यूटर एप्लीकेशन तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमए समाजशास्त्र, एमकॉम, पीजी डिप्लोमा फैशन डिजायनिंग एवं मार्केटिंग व पीजीडीसीए में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि कालेज में छात्राओं हेतु निशुल्क स्वरोजगार प्रशिक्षण, एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद व विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां भी नियमित रूप से संचालित होती है। शासन की विभिन्न छात्रवृत्ति व हितग्राही योजनाओं जैसे गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, मेधावी विद्यार्थी योजना, एससी, एसटी, बुक बैंक योजना, आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री छात्र संपर्क योजना अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण व पत्र पत्रिकाओं से संबद्ध पुस्तकालय व वाचनालय पुस्तकों आदि सुविधाओं के साथ सुरक्षित व शांत वातावरण में अध्ययन की सुविधा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!