स्टाफ की समस्या और यात्रियों की सुविधा पर मंथन किया

इटारसी। साईंकृष्णा रिसोर्ट में आज डिवीजनल टिकट चैकिंग मीट का आयोजन किया गया। मीट में एडीआरएम एमएस राजपूत एवं सीनियर डीसीएम विनोद तमोरी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष श्रंगीरिषी, सहमहासचिव हेमंत सोनी, संगठन सचिव योगेश पंडित, लोकेशराव सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीनियर डीसीएम श्री तमोरी ने कहा कि टीसी स्टाफ का काम चुनौतीपूर्ण होता है। पहले जो सिस्टम था, उसमें सारे कामकाज विभागीय होते थे, आज ठेके पर काम हो रहे हैं, आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। टीसी स्टाफ द्वारा अवैधानिक रूप से यात्रा करने वालों पर कार्रवाई के लिए आरपीएफ स्टाफ की मांग पर उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि आगामी समय में रेलवे टिकट चैकिंग के अधिकारी भी आरपीएफ को सौंप दे। इस दौरान बताया गया है कि सोशल मीडिया पर हमारी ट्विीटर सेना काम कर रही है। जो यात्री झूठी शिकायत करते हैं, उसकी वास्तविकता से उच्च अधिकारियों को अवगत कराके स्टाफ को सुरक्षित करते हैं। सीटीआई दीपक जेम्स ने बताया कि सभी रनिंग रूम एसी हो रहे हैं, इटारसी के रनिंग रूम में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। शहर इटारसी में पहली बार डिविजन टिकट चैकिंग मीट का आयोजन किया है।
इस अवसर पर आईआरटीसीएसओ की भोपाल मंडल कार्यकारिणी के चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष सुनील वर्गीस, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेम्स, उपाध्यक्ष अशोक सिंह भोपाल, मो.फारुख भोपाल, सूर्यनंदन शंकर इटारसी, वी.भूमरकर इटारसी, सचिव बलवंत सिंह परिहार भोपाल, कोषाध्यक्ष नाजि़म अहमद सिद्दीकी, आंतरिक अंकेक्षक अमलेश भारती, संयुक्त सचिव सुभाष कांसवा भोपाल, शशिभूषण बीना, प्रीतम तिवारी, पीआर मीना गुना, संगठन सचिव अनिरुद्ध सोनी भोपाल, नवीन कुमार इटारसी,मीडिया सेल दिलीप कुमार, प्रवीण शर्मा, लीगल सेल अनिल सोनी, गौहर नज़ीर, महिला सेल गीता भुसारी, रजनी सिंह तथा कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र पुरोहित,धनंजय कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक पुरोहित, शिवशंकर, मीर नासिर अली, डीके तिवारी, प्रदीप यादव बीना, मो.आरिफ विदिशा, आरके पटेल होशंगाबाद, राज त्रिवेदी भोपाल, धनजीलाल मीना गुना, अयोध्या कुमार गुना, अजय सिंह मीणा इटारसी, विकास कश्यप इटारसी, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव भोपाल, रंजीत कुमार भोपाल, सेमंत राज भोपाल, पंकज गुप्ता भोपाल,चंद्रशेखर कुमार इटारसी शामिल हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!