आपरेटर कोर्स की मूल्यांकन परीक्षा हुई

इटारसी। नगर पालिका इटारसी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंर्तगत मध्यांचल उत्कर्ष बहुउद्देशीय विकास समिति द्वारा बेसिक स्विंग आपरेटर कोर्स का प्रशिक्षणोपरांत अंतिम मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन संस्था के प्रशिक्षण केन्द्र पर हुआ।
अंतिम मूल्यांकन परीक्षा भारत सरकार द्वारा चयनित एजीपीएम इनर्जी लिमिटेड द्वारा की गई जिसमें संस्था से आये सुरेश पाल ने 20 प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम मूल्यांकन किया। इस अवसर पर एनयूएलएम शाखा के परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा एवं सिटी मैनेजर बीएस राजपूत ने निरीक्षण किया। प्रशिक्षण संस्था के संचालक अजय मंजारिया ने बताया कि बीपीएल महिलाओं के लिये उनकी संस्था द्वारा 270 घंटे का बेसिक स्विंग आपरेटर का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें प्रमाणीकरण भारत सरकार द्वारा किया जायेगा एवं रोजगार मेले के माध्यम से इन्हें विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाने में मदद की जायेगी ताकि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हुनर से रोजगार को फलीभूत किया जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!