विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

होशंगाबाद। विधान सभा चुनाव से पूर्व नगर विकास को गति देने नगर पालिका कार्यालय में आज बैठकों का दौर चला। सुबह 10 से 11 बजे तक पीडब्ल्यूडी शाखा की बैठक हुई जिसमें वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा, सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल सीएमओ अमर सत्यगुप्ता, सहायक यंत्री आरसी शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री रमेश वर्मा, उपयंत्री विष्णुप्रसाद यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिये। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक विभिन्न विभागों की बैठक हुइ। बैठक में पेयजल एवं अमृत योजना के कार्यों की समीक्षा, नये एवं पुराने नल कनेक्शनों की जानकारी ली। पीडीएमसी के कार्यों में लापरवाही पर उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र लिखने के निर्देश दिये। नर्मदा जल पेयजल लाइन के लिये खोदी सड़कों की रिपेरिंग करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिये। गौरव वर्मा जल कार्य प्रभारी को कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। एनयूएलएम शाखा से नगरीय क्षेत्र में योजनाओं की प्रगति की जानकारी तथा लाभान्वित हितग्राहियों तथा आगे के कार्यों की जानकारी लेकर कार्य समय-सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये। स्वच्छता एवं विद्युत शाखा के अधिकारियों को बारिश से पूर्व नगर के बड़े नालों, नगर की नालियों तथा वार्डों की सफाई, विद्युत शाखा को छोटी गलियों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिये। आपात व्ययवस्था हेतु जेनरेटर टॉर्च एवं आवश्यक सामग्री की व्ययवस्था के निर्देश दिये। नगर में पौधरोपण प्रभारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को पार्कों एवं खाली स्थलों पर नीम के एवं अन्य पौधे लगाने के निर्देश दिए साथ ही पॉलिथिन प्रतिबंधित के लिये विशेष अभियान चलानेएवं पॉलिथिन जप्त कर मामले को कोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!