डॉ. जैन के खिलाफ जारी रहेगी जांच

इटारसी। कमिश्नर उमाकांत उमराव आरोपों पर डाक्टर सुभाष जैन की सफाई से संतुष्टि नहीं हैं। उन्होंने पत्र जारी करके उनके खिलाफ चल रही जांच को जारी रखने के आदेश देते हुए एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। ज्ञातव्य हो कि डॉ. जैन पर कई गंभीर आरोप हैं।
विगत दिवस कमिश्नर उमाकांत उमराव द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि सीएमएचओ होशंगाबाद के प्रतिवेदन क्रं. 2114-13 मार्च के अनुसार डॉ. सुभाष जैन मेडीकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार करने समेत अन्य गंभीर शिकायतों के चलते 4 मई को निलंबित किए गए थे। 7 मई को डॉ. जैन को पत्र जारी कर इस मामले में उत्तर चाहा गया था, लेकिन उनकी सफाई संतोषजनक नहीं हैं। इसे देखते हुए मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत जैन के खिलाफ विभागीय जांच जारी रखी जाएगी। जांचकर्ता अधिकारी एक माह में जैन के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की बिंदुवार जांच कर अपना प्रतिवेदन कमिश्नर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। सीएमएचओ कार्यालय के जिला विभागीय जांच अधिकारी एवं कलेक्टर को जांचकर्ता अधिकारी एवं सीएमएचओ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया जाता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!