योग दिवस में शामिल हों सभी आयु एवं वर्ग के लोग – कलेक्टर

होशंगाबाद।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। बैठक में जिला स्तरीय कार्यक्रम शांति निकेतन स्कूल के मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह केवल बच्चों का कार्यक्रम नहीं है। हर वर्ग एवं आयु के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रयास करना हैं। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्यक्रम स्थल पर आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों से कहा कि वे भी अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें तथा अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी तहसील, विकासखण्ड एवं पंचायत मुख्यालयों के साथ सभी स्कूलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रात: 6:45 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण किया जाएगा तथा इसके पश्चात प्रात: 7 बजे से योग गुरूओं के निर्देशन में योगाभ्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार, ब्राहृकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग आदि संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारीअनिल वैद्य, अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!