स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण लंबित न रखें बैंक

होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के जो प्रकरण बनाकर भेजे जा रहे हैं उन्हें लंबित न रखें और योग्य प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करें। जो प्रकरण स्वीकृति के योग्य नहीं हैं उन्हें विभागों को वापस लौटाएं ताकि विभाग उनमें आवश्यक सुधार कर पुन: प्रेषित कर सकें। अस्वीकृत प्रकरणों को रिजेक्ट करने के यथोचित कारण स्पष्ट करें।
कलेक्टर ने कहा कि 4 अगस्त को पूरे प्रदेश में स्वरोजगार मेले लगेंगे। इनमें अधिक से अधिक हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। बैंक एवं विभाग इसके लिए अधिक से अधिक हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों को स्वीकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि बाबई एवं पिपरिया में फूड पार्क में फूड प्रोसेसिंग उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को बैंक एवं विभाग सहयोग दें। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों को लाभान्वित करें। आने वाली बैठकों मंह फूड पार्क की प्रगति की निरंतर समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने पीएम स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना तथा एनआरएलएम की समीक्षा कर बैंकर्स को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली शिकायतों के जवाब समय सीमा में एलडीएम को भेजें। प्रधानमंत्री बीमा योजना में सभी बैंकर्स अधिसूचित फसलों के अनुसार किसानों के खाते से बीमे का प्रीमियम काटें तथा किसान को इसकी सूचना अवश्य दें। बैठक में आरबीआई के एलडीओ नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्राइवेट बैंक एलबीआर-2 की मासिक रिपोर्ट लीड बैंक को समय से उपलब्ध करायें। साथ ही सीडी अनुपात संतुलित रखें, सभी बैंक एमएसएमई को ऋण देने में रुचि लें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, नाबार्ड के प्रबंधक नरेश तिजारे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!